Cg News | एनसीईआरटी की बुक मिलेगी ऑनलाइन, 15% तक मिलेगी छूट, पुस्तकों के बाज़ार दाम पर …
1 min read
रायपुर। राजधानी में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की 11वीं और 12वीं की किताबें अब ऑनलाइन मिलेंगी। इसके लिए छात्रों को पाठ्यपुस्तक की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट टीबीसी डॉट सीजीडॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉग इन करना होगा।
यदि छात्र छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा पुस्तक क्रय करेंगे तो उन्हें पुस्तकों के बाज़ार दाम पर 15% की विशेष छूट भी दी जाएगी।
विद्यार्थी इन पुस्तकों को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पुस्तक भंडार रायपुर, बिलासपुर ,अंबिकापुर और रायगढ़ से भी प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा पुस्तकें पाठ्य पुस्तक निगम में पंजीकृत दुकानों की दुकान से भी ली जा सकेंगी।
इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को किया निर्देशित किया गाया है कि उनके अधीन आने वाले शासकीय और अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य पाठ्य पुस्तक द्वारा मुद्रित पाठ्य पुस्तकों के अनुरूप अध्ययन अध्यापन संपादित कराए।