January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | नक्सलियों ने जमीन में दफनाए थे 38 लाख, जवानों ने निकाले

1 min read
Spread the love

CG News | Naxalites had buried 38 lakhs in the ground, soldiers took them out

धमतरी। धमतरी-गरियाबंद सीमा पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ की खबर है। यह मुठभेड़ शोभा थाना क्षेत्र के जंगल में हुई है, दोनों तरफ से करीब 80 राउंड गोली चली है। वहीं पुलिस बल के हावी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

नक्सलियों ने जमीन में दफनाए थे 38 लाख रुपये –

पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ के बाद मौके से 38 लाख नगद बरामद हुआ है, इसमें 10 लाख रुपये के पुराने 2000 के नोट है। नक्सलियों ने जमीन के नीचे नोट दफना कर रखे गए थे। घटनास्थल की सर्चिंग में यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी बरामद हुआ है। वहीं धमतरी-गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *