January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | माओवादी सहयोगी पति-पत्नी गिरफ्तार, लघु वनोपज समिति प्रबंधक से 2 लाख रुपये की मांग, जानियें पूरा मामला

1 min read
Spread the love

 

बलरामपुर। माओवादियों के नाम से चिठ्ठी लिखकर लघु वनोपज समिति प्रबंधक से 2 लाख रुपये की मांग करने वाले माओवादी सहयोगी एवं चिट्ठी लिखने में उसकी मदद करने वाली पत्नी को चांदो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, पत्नी ने नक्सली सहयोगी से मैनेजर को भेजे गए पत्र में लाल सलाम लिखवाया था। आरोपी ने 3-4 अन्य नक्सली सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है।

गौरतलब है कि चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा के ग्राम घोड़ासोत निवासी तरेश कच्छप पिता चन्दू राम प्राथमिक लघु वनोपज समिति चांदो का प्रबंधक है। वह 14 जून की शाम करीब 7.30 बजे अपने घर में था। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से उसके घर के आंगन में पहुंचा और उन्हें बुला कर एक गुमनाम चिट्ठी थमा कर निकल गया। उसके कद काठी को देखकर तरेश ने उसे पहचानने का प्रयास करते हुए रुकने हेतु आवाज लगाई, लेकिन वह वह तेजी से भाग गया।

जब तरेश कच्छप ने चिट्ठी को खोलकर देखा तो ऊपर में ‘लाल सलाम’ लिखा हुआ था और उस चिट्ठी में आगे लिखा था कि हमारा साथी मुश्किल में हैं। जिनके सहयोग के लिये 2 लाख रुपये की जरूरत है, आपको तीन दिन के भीतर यह रकम की व्यवस्था करके देना होगा। पैसा नहीं देने पर अंजाम सोच लेने की धमकी दी गई थी। तरेश कच्छप ने बताया कि युवक ने अपने चेहरे में मास्क लगाया हुआ था जिससे वह उसे पूरी तरह से पहचान नहीं पाए लेकिन उसके आवाज एवं हाव-भाव से जाना-पहचाना लग रहा था।

तरेश ने अपने स्तर से उसकी पहचान करने कुछ दिन कोशिश की, जिसमें उन्हें कुछ अहम जानकारी मिली थी। इसके बाद तरेश कच्छप ने मामले की चांदो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चांदो पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर अज्ञात के खिलाफ धारा 384, 507 के तहत मामला दर्ज किया।

पति-पत्नी गिरफ्तार –

एसपी बलरामपुर रामकृष्ण साहू, एएसपी प्रशांत कतलम के निर्देशन तथा एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी माओवादी सहयोगी ग्राम पुंदाग थाना सामरी निवासी 21 वर्षीय मजरुल उर्फ अनीश उर्फ डबलू पिता मुस्ताक अंसारी एवं उसकी पत्नी बलरामपुर के मसीहपारा निवासी 21 वर्षीया श्वेता नोरा को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही में चांदो थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की, एएसआई टिकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक संजय राम, आरक्षक जोहर राम, जगमोहन तिर्की, अमर टोप्पो, लालदेव, महिला आरक्षक सरिता भगत व चमेली सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *