Cg News | जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत
1 min readCG News | Jailed Congress MLA Devendra Yadav’s health deteriorated
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दाउ कल्याण सुपर स्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 5 दिनों से वे अस्पताल में उपचाररत हैं और उनका जल्द ही ऑपरेशन किया जाना है।
पेट की मांसपेशी से जुड़ी बीमारी का इलाज जारी –
सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र यादव को पेट की मांसपेशी से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी विस्तृत मेडिकल जांच की गई। जांच के बाद डीकेएस अस्पताल में ऑपरेशन की सिफारिश की गई।
17 अगस्त से हैं जेल में बंद –
भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त 2024 को बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से वे लगातार न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।
पार्टी नेताओं का समर्थन जारी –
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे
टीम राहुल गांधी के सदस्य
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब
इन सभी ने देवेंद्र यादव से जेल में मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लिया।
जल्द हो सकता है ऑपरेशन –
फिलहाल, डीकेएस अस्पताल में ऑपरेशन की तैयारियां चल रही हैं। चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
बलौदाबाजार हिंसा मामला राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है। देवेंद्र यादव की तबीयत को लेकर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है।