Cg News | स्थायी वारंटी की पुलिस कस्टडी में बिगड़ी तबीयत, रात भर था लॉकअप में, परिजनों में रोष व्याप्त
1 min read
कोरबा। जिले के सियांग थाना के एक स्थायी वारंटी की अस्पताल में मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्थायी वारंटी हंसाराम राठिया के परिजनों में रोष व्याप्त है। हंसराम राठिया को शनिवार यानी की आज पुलिस न्यायालय में पेश करने वाली थी। लेकिन ठीक पहले हंसाराम ने पुलिसवालों को अपने सेहत के बिगड़ने की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
इधर परिजनों की मांग के बाद मामले में वैधानिक कार्यवाही न्यायिक मजिस्ट्रेट पूरी करेंगे। डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिला अस्पताल परिसर में एहतियातन भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सियांग थाना क्षेत्र के ग्राम अलोग निवासी हंसाराम राठिया पिता सुखसिंघ राठिया (30 साल) के खिलाफ न्यायालय ने 29 जुलाई को स्थायी वारंटी जारी किया था। वारंट की तामीली के लिए रात लगभग 11 बजे थाना करतला में लाया गया था। वारंटी ने आज सुबह न्यायालय में पेश करने से पहले अपनी तबियत खराब लगने की बात पुलिस को बताई। जिस पर थाना करतला के पुलिस स्टाफ वारंटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिए ले गए। जहां वारंटी को खून की कमी, लो ब्लड प्रेसर एवं पीलिया होने की जानकारी चिकित्सक के द्वारा दी गई। इलाज के दौरान हंसाराम राठिया की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में हो गई। शव का पंचनामा करवाई और मर्ग जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप करवाई गई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया न्यायिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की टीम के द्वारा कराए जाने के लिए विधि अनुरूप कारवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तिन राठौर ने बताया कि स्थायी वारंटी को थाना लेकर आए थे। रात में उसे लॉकअप में रखा था। सुबह उसने पुलिस को बताया कि उसकी तबीयत खराब है। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में बीपी और पीलिया की बात सामने आई और इलाज के दौरान मौत हो गई।