February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | पूर्व सीएम बघेल का तंज, रोहिंग्या मुद्दे पर भाजपा सरकार पर सवाल

Spread the love

CG News | Former CM Baghel’s taunt, questions BJP government on Rohingya issue

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने घुसपैठियों पर कार्रवाई का मामला उठाया. उन्होंने कहा, प्रश्न लगने के बाद यह नींद से जागे हैं. इस मामले में RTI लगाई गई है, जिसमें रोहिंग्या नाम का शब्द नहीं है. इस पर विभाग ने उत्तर दिया कि जानकारी एकत्रित की जा रही है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, चुनाव के समय रोहिंग्या और घुसपैठिए की बात होती है. अब सत्ता में आ गए हैं तो एक साल तक कान में तेल डालकर सोए हैं. भाजपा लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है. बघेल के बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, चुनाव से इन विषयों का कोई लेनदेन नहीं है. इसका संबंध सुरक्षा से है. संदेहियों को पकड़ा जा रहा है. प्रिवेंटिव एक्शन लिया जा रहा है, कई लोग जेल में भी है.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, कवर्धा में भी कार्रवाई हुई है. जो लोग भागते हैं उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. जिलों से जानकारी निरंक है का मामला नहीं है. यह एक गंभीर विषय है, जिसे रहना है वह डिक्लेयर करके रहे. पुलिस को बताकर रहें, पुलिस के ऐप पर जानकारी देकर रहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *