September 20, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, हटाने पहुंची निगम की टीम पर हमला

1 min read
Spread the love

CG News | Encroachment on government land, attack on corporation’s team that reached to remove

दुर्गI छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग के सरस्वती नगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को निगम अमला हटाने गया था l लेकिन गुस्साए कब्जाधारियों ने निगम की जेसीबी पर ही ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया l स्थिति को देखते हुए निगम की टीम बैरंग लौट आई।

सरस्वती नगर में अवैध कब्जा हटाने पहुंचा था निगम अमला –

दुर्ग निगम के सरस्वती नगर वार्ड क्रमांक 34 में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है l निगम प्रशासन को 12 लोगों द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी l शिकायत पर सोमवार को दुर्ग निगम के सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान निगम अमला को साथ लेकर पहुंचे l निगम की जेसीबी ने जैसे ही अवैध निर्माण तोड़ना शुरू किया लोग विरोध में सामने आ गए l
लोगों का कहना था कि निगम ने उन्हे कार्यवाही से पहले किसी तरह का नोटिस नहीं दिया है l वे यहां सालों से रह रहे हैं l इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से कुछ ने जेसीबी पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया l कुछ लोग निगम कर्मचारियों से उलझ गए l जिसमें महिलाएं शामिल थी l घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोका l स्थिति को देखते हुए निगम अधिकारी कब्जा हटाने की कार्रवाई स्थगित कर लौट आए l

वस्तु स्थिति की लेंगे जानकारी –

निगम के सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया कि कब्जाधारियों को कब्जा हटाने तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है l फिर भी वे कब्जा नहीं हटा रहे हैं वहीं कुछ और नए लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं l इन कब्जाधारियों को हटाकर अटल आवास में शिफ्ट करना है l कब्जा धारियों ने कार्रवाई के दौरान निगम की जेसीबी पर ईंट पत्थर फेंक दिया l इस मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर आगे कार्रवाई के संबंध में मार्ग दर्शन लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *