Cg News | कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी बने रेलवे बोर्ड के सलाहकार, पार्टी में कद बढ़ा
1 min readCG News | Congress leader Saddam Solanki becomes advisor to Railway Board, increases in stature in the party
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी को रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है और एक बैठक में भी भाग लिया। इस नियुक्ति का आदेश राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम की सिफारिश पर जारी किया गया है।
पार्टी में बढ़ रहा कद –
सोलंकी इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीटों के लिए आब्जर्वर बनाए गए थे। वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस में सचिव की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी हालिया नियुक्तियों और पार्टी में सक्रिय भूमिका से यह साफ है कि कांग्रेस में उनका कद लगातार बढ़ रहा है।
सोलंकी का आभार और प्रतिबद्धता –
रेलवे बोर्ड में सलाहकार बनने पर सोलंकी ने राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का आभार जताया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा।”
सोलंकी की इस उपलब्धि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष व्यक्त किया है और इसे पार्टी के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है।