CG NEWS | कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने दाखिल किया नामांकन, जबरदस्त रहा रोड शो ..
1 min readCongress candidate Savitri Mandavi filed nomination, the road show was tremendous.
कांकेर. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने आज नामांकन दाखिल किया. नामंकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, मो. अकबर, अमरजीत भगत, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया व अन्य मौजूद रहे.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी के नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्व. मनोज मंडावी ने जो रिकॉर्ड भानुप्रतापपुर में बनाया है उससे भी अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे. आदिवासी समाज की नाराजगी को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि चुनाव लड़ने से किसी को रोका नहीं जा सकता है. यहां तो प्रजातंत्र है. अंतिम में जब नाम वापसी का समय आएगा तब स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन-कौन लड़ेगा.
सीएम बघेल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सारी उपचुनाव हार रही है. चाहे दंतेवाड़ा का हो या चित्रकूट का या मरवाही, खैरागढ़ का हो, सारे उप चुनाव हार रहे हैं.