January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | चारामा के प्रवास पर रहेंगे सीएम, 126 विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

1 min read
Spread the love

CM will stay on Charama’s stay, will perform Bhoomipujan and inaugurate 126 development works

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अगस्त को उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के अंतर्गत चारामा के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 2.35 बजे कांकेर जिले अंतर्गत शासकीय गेंद सिंह महाविद्यालय खेल मैदान जैसाकर्रा चारामा पहुंचेंगे और वहां दरगहन चौक में वीर बिरसामुण्डा के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे इसके पश्चात मिनी स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री वहां आमसभा में आयोजित कार्यक्रम में 126 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा 18 करोड़ 13 लाख रूपये के 98 कार्यों का भूमिपूजन तथा 21 करोड़ 92 लाख रूपये के 28 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चारामा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत चारामा के विभिन्न वार्डों में 02 करोड़ 99 लाख 03 हजार रूपये की लागत के अधोसंरचना मद से सीसी रोड, आरसीसी नाली, सामुदायिक भवन, बोर खनन, जेनेरिक दवाई दुकान का निर्माण, बीटी रोड निर्माण कार्य तथा 30 लाख रूपये की लागत के राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत पौनी पसारी चबूतरा सह शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डों में 02 करोड़ 81 लाख 83 हजार रूपये की लागत के अधोसंरचना मद से सीसी रोड, आरसीसी नाली, पेवर ब्लाक, हाई मास्क लाईट स्थापना कार्य, विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के ग्राम आमाकड़ा में 01 करोड़ 62 लाख 76 हजार रूपये लागत के 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम भवन निर्माण तथा ग्राम दमकसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी मॉडल स्कूल का 49 लाख 33 हजार रूपये की लागत से जीर्णाेद्धार, सायकल स्टैण्ड एवं शौचालय निर्माण तथा 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण, ग्राम हाटकोंदल में 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण, ग्राम कोदापाखा में 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण, ग्राम चिखली में 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण, ग्राम लोहत्तर में 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भानबेड़ा में 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण, ग्राम केंवटी में 25 लाख 56 हजार रूपये लागत के गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण, ग्राम कोरर में 12 लाख रूपये लागत के मुख्य मार्ग से हाई स्कूल रंगमंच तक सीसी रोड निर्माण एवं 05 लाख 50 हजार रूपये की लागत के पहुंच मार्ग मुरमीकरण एवं 900 एम.एम. पाईप पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत हरनपुरी के सेलेगोंदी में 09 लाख 99 हजार रूपये लागत के दर्राे घर से गौरा चौक तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत कुर्री के ग्राम घोड़दा में 06 लाख 15 हजार रूपये की लागत के मुख्य मार्ग से धरसा मार्ग पर 02 मीटर स्पॉन आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम नरसिंहपुर में 05 लाख रूपये की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण महिला संगठन, ग्राम भोड़िया में 05 लाख रूपये की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण महिला समूह, ग्राम पंचायत कुड़ाल के ग्राम हफर्रा में 05 लाख रूपये की लागत के देवगुड़ी निर्माण एवं ग्राम खोर्रा में 05 लाख रूपये की लागत के देवगुड़ी निर्माण, ग्राम कनेचुर के जामपारा मुक्तिधाम मार्ग पर 09 लाख रूपये की लागत के आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत कुल्हाड़कट्टा के कोर्रामपारा में 08 लाख रूपये की लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण, ग्राम मुल्ला में 8-8 लाख रूपये की लागत के तीन आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, ग्राम डोंगरकट्टा में 08 लाख रूपये की लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण, ग्राम घोठा, परवी, ग्राम पंचायत विनायकपुर के ग्राम झोलिन, ग्राम कुर्री, ग्राम विनायकपुर, मोहगांव में 8-8 लाख रूपये की लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।

इसी प्रकार ग्राम चबेला में 8-8 लाख रूपये के दो आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य तथा ग्राम कराठी, करमोती एवं संबलपुर में तीन और भोड़िया में दो आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत केंवटी के ग्राम हरहरपानी, आसुलखार में दो आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य तथा ग्राम मुंगवाल, चिल्हाटी, ग्राम पंचायत बारवी के ग्राम चारगांव, ग्राम पंचायत डुमरकोट के ग्राम हवरकोंदल, पेवारी के ग्राम कुंआपानी एवं किनारी, ग्राम बांसला, ग्राम पंचायत जातावाड़ा के ग्राम उत्तामार तथा ग्राम हरनपुरी में 8-8 लाख रूपये की लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, ग्राम भानबेड़ा में 19 लाख 66 हजार रूपये की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण एवं 10 लाख 12 हजार रूपये की लागत से स्कूल प्रांगण से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानबेड़ा में 12 लाख 82 हजार रूपये की लागत के आहाता निर्माण तथा आमापारा रंगमंच से प्राथमिक शाला तक 05 लाख 50 हजार रूपये की लागत से 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भैंसाकन्हार (क) के गावड़े घर से डोंगरीपारा स्कूल तक 19 लाख 80 हजार रूपये की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत नारायणपुर में गौठान से मेन रोड तक 10 लाख 61 हजार रूपये की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य, भानुप्रतापपुर में 20 लाख रूपये की लागत के सुरक्षा की दृश्टिकोण से आवास में आवश्यक व्यवस्था एवं जीर्णाेद्धार कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।

इसी प्रकार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरहेली के आश्रित गांव ईरागांव, ग्राम पंचायत सराधुघमरे के ग्राम मेटाघमरे, दुर्गूकोंदल, ग्राम पंचायत भण्डारडिगी एवं उसके आश्रित ग्राम डांगरा में दो, ग्राम पंचायत सुखई के हल्बापारा, लोहत्तर, ग्राम पंचायत गुदुम एवं उसके आश्रित गांव मेरेगांव, ग्राम तरहुल, ग्राम पंचायत तराईघोटिया के नागहुर एवं नेड़गांव, पर्रेकोड़ो में 8-8 लाख रूपये के लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल में 19 लाख 96 हजार रूपये की लागत के आहाता निर्माण कार्य, ग्राम गोटुलमुण्डा में 05 लाख 97 हजार रूपये की लागत के किसान विकास समिति हेतु गोदाम निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कर्रामाण्ड के मंगुरपारा मदले एवं दियागावं में 8-8 लाख रूपये की लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, दुर्गूकोंदल में 10 लाख 11 हजार रूपये की लागत के उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य, ग्राम भण्डारडिगी में 10 लाख 11 हजार रूपये की लागत के उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य, ग्राम भीरावाही में भीरावाही से पर्रेकोड़ो मार्ग पर 17 लाख रूपये की लागत से 06 मीटर स्पॉन आरसीसी पुलिया सह रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य, चारामा विकासखण्ड के ग्राम सराधुनवागांव में 07 लाख 60 हजार रूपये की लागत के महिला स्व-सहायता समूह के आजीविका संवर्धन हेतु वर्किंग शेड निर्माण, ग्राम बाड़ाटोला में 8-8 लाख रूपये के लागत के दो आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, ग्राम लखनपुरी में ग्राम पंचायत भवन से ग्रामीण बैंक होते हुए गढ़ियापारा पहुंचमार्ग तक 12 लाख 15 हजार रूपये की लागत के आरसीसी नाली निर्माण कार्य, चारामा में 08 लाख 40 हजार रूपये की लागत के विधायक निवास के सामने मेन रोड से आबकारी कार्यालय तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम भानपुरी में मेन रोड से माध्यमिक शाला स्कूल तक 06 लाख रूपये की लागत के सीसी रोड निर्माण, नयापारा बारगरी में दुर्गा मंदिर के सामने 05 लाख रूपये की लागत से चेकर टाईल्स स्थापना कार्य, ग्राम सिरसिदा में मेन रोड से एनीकट पहुंच मार्ग पर 16 लाख 90 हजार रूपये की लागत से रिटर्निंग वॉल सह पाईप पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम डोकला में 08 लाख रूपये की लागत के आंगनबाड़ी भवन सह बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, ग्राम पुरी में 24 लाख रूपये की लागत से 300 एमटी पीडीएस गोदाम निर्माण कार्य, टांहकापार में 24 लाख रूपये की लागत से 300 एमटी पीडीएस गोदाम निर्माण कार्य, ग्राम खरथा में 24 लाख रूपये की लागत से 300 एमटी पीडीएस गोदाम निर्माण कार्य, ग्राम गितपहर में 15 लाख रूपये की लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण तथा भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 10 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम उन्नयन कार्य एवं ग्राम संबलपुर के गांडवाना समाज भवन में 10 लाख रूपये की लागत से किचन शेड, देवगुड़ी एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 करोड़ 92 लाख 37 हजार रूपये की लागत से निर्मित 28 कार्यों का लोकार्पण भी किया जायेगा, इनमें 17 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से निर्मित चारामा से कोरर मार्ग, 01 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपये की लागत से निर्मित 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम भवन जाड़ेकुर्से, 32 लाख 93 हजार रूपये की लागत से निर्मित कोदापाखा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 23 लाख 78 हजार रूपये लागत के हाई स्कूल संबलपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा 18 लाख रूपये लागत के मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय निर्माण, ग्राम पंचायत भैंसाकन्हार (क) में प्रेमसिंह घर से डोंगरीपारा स्कूल तक 08 लाख 47 हजार रूपये लागत के सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत चबेला के बांसला रोड से प्रधान घर तक 05 लाख 20 हजार रूपये लागत के सीसी सड़क निर्माण कार्य, हाई स्कूल कोरर में 15 लाख 26 हजार रूपये लागत के अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायत आसुलखार के ग्राम कनकपुर में 14 लाख  40 हजार रूपये लागत से ग्राम पंचायत में 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम पंचायत पेवारी में 14 लाख  40 हजार रूपये लागत से 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम पंचायत चिल्हाटी में 14 लाख  40 हजार रूपये लागत से 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम पंचायत भानबेड़ा में 14 लाख  40 हजार रूपये की लागत से 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम पंचायत परवी में 14 लाख  40 हजार रूपये लागत से 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम कच्चे में 10 लाख 11 हजार रूपये लागत के खाद्यान्न गोदाम, ग्राम पंचायत विनायकपुर के ग्राम झोलिन में 11 लाख रूपये के घोटुल भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कुर्री में नयापारा से बंधा रोड मार्ग पर 05 लाख 26 हजार रूपये की लागत से निर्मित दो मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम हरनपुरी से दरबारी गोटा के खेत के पास 05 लाख 26 हजार रूपये की लागत से निर्मित दो मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत संबंलपुर में सतनामीपारा मुख्य मार्ग से तालाब मेड़ मार्ग पर 05 लाख 23 हजार रूपये की लागत से निर्मित दो मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम मुल्ला के मिर्चीपारा में 05 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत मुल्ला के शीतला मंदिर पिच्चेकट्टा में 05 लाख रूपये लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भोड़िया में तेतापारा भोड़िया से लखमु लाड़ी मार्ग पर 05 लाख रूपये की लागत से निर्मित दो मीटर स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मुंगवाल के डोंगरीपारा में 05 लाख रूपये की लागत के सीमेन्ट-कांक्रीट सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में 14 लाख 40 हजार रूपये की लागत के 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम चिहरों के प्राथमिक शाला में 06 लाख रूपये की लागत के बोर खनन सह पाईप लाईन विस्तार कार्य एवं 05 लाख रूपये की लागत के नाली निर्माण कार्य, ग्राम तुएगहन में 14 लाख 40 हजार रूपये की लागत के 30 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, ग्राम पंचायत जेपरा के बांधापारा एवं खासपारा में 14 लाख 40 हजार रूपये की लागत के 15-15 नग वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था तथा सराधुनवागांव में 15 लाख 70 हजार रूपये की लागत के काउ उंक यूनिट वर्किंग शेड का लोकार्पण किया जायेगा।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला स्व-सहायता समूह को ऋण स्वीकृति संबंधी चेक तथा लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण हेतु चयन पत्र, श्रम विभाग के हितग्राहियों को चेक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूह को चेक तथा अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के हितग्राहियों को चेक प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के युवाओं को सीधी भर्ती के नियुक्ति आदेश भी प्रदान किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *