Cg News | 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे सीएम, इस जिले का आज दौरा
1 min readCM will perform Bhoomipujan and inaugurate 115 development works, visit this district today
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कांकेर जिले के चारामा पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में आयोजित आम सभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 58 करोड़ 05 लाख रूपये के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इनमें 49 करोड़ 24 लाख रूपये के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री व चेक का वितरण भी किया जायेगा। सीएम दोपहर 2.10 बजे चारामा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे कांकेर जिले के ग्राम नथियानवागांव पहुंचेंगे और वहां शांति भोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 4.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।