January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | छत्तीसगढ़ी एक्टर की सड़क हादसे में मौत, सगाई करने वाले थे सूरज मेहर

1 min read
Spread the love

CG News | Chhattisgarhi actor dies in road accident, Suraj Mehar was about to get engaged

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने रही है। दरअसल, आज छत्तीसगढ़ी एक्टर सूरज मेहर उर्फ नारद की आज सड़क हादसे मेंमौत हो गई। कहा जा रहा है कि सूरज मेहर बिलासपुर से छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग से लौट रहे थे। तभी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले केसरसीवा थाना क्षेत्र के पास उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पिकअप वाहन में टक्कर हो जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनकीमौत की खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह 4 बजे के आसपाससड़क हादसा हो गया जिसमें सूरज महल की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार उनके अन्य मित्रों को गंभीर चोट लगने पर सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती किया गया है।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभाते थे एक्टर

बता दें कि, सूरज मेहर उर्फ नारद मेहर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया करता था और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के जानेमाने विलेन कलाकार के रूप में उनकी पहचान थी। आज अचानक सुबह 5 बजे सूरज मेहर के परिजनों को सूचना मिली कि सड़कहादसे में सूरज मेहर की मौत हो गई। परिवार के लोग तत्काल घटनास्थल पहुंचे और वहां से पुलिस की मदद से शव को सारंगढ़अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया।

सगाई करने वाले थे सूरज मेहर

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय सूरज मेहर का आज 10 अप्रैल बुधवार को उड़ीसा के भठली में सगाई रस्म होना था। इसके लिए सूरजमेहर बिलासपुर से छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करके लौट रहा था और इसके बाद सरिया आकर सगाई के रस्म में जाने की तैयारी था।लेकिन भगवान को कुछ अलग ही मंजूर था और बीमारी बूढ़े मांबाप के इकलौते सुपुत्र सूरज मेहर उर्फ नारद की मौत हो गई। नगरपंचायत सरिया सहित छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर व्याप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *