November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | सीएम भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सदस्यों, संसदीय सचिव और विधायकों के साथ पहुंचे चंदखुरी, माता कौशल्या मंदिर का भव्य शुभारंभ

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सदस्यों, संसदीय सचिव और विधायकों के साथ बस में सवार होकर चंद्रखुरी पहुंचे। लोक कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सीएम चंद्रखुरी में माता कौशल्या के मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का भी शुभारंभ होगा, जिसमें स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।

बता दे कि थोड़ी देर पहले सीएम ने इन कार्यक्रमों की जानकारी दी। लोकार्पण कार्यक्रम पुलिस अकादमी ग्राउंड चन्दखुरी में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चन्दखुरी में 07, 08 और 09 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय समारोह में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार, मानस मंडलियां और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, 08 और 09 अक्टूबर को माता कौशल्या मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन समारोह में नृत्य, संगीत, लेजर शो एवं एलईडी रोशनियों के जरिए प्रभु श्री राम के वनवास एवं छत्तीसगढ़ में उनके प्रवास की कहानी प्रस्तुत की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में जाने-माने गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, मशहूर पद्मश्री भारती बंधु, गायिका कविता वासनिक अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रभु श्री राम के भक्ति गीतों को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने वाली मानस (भजन) मंडली नंदकुमार साहू, मुम्बई स्थित फ्यूजन बैंड, कबीर कैफे के साथ प्रसिद्ध गायिका सुकृति सेन की जुगलबंदी भी इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में शामिल है। भारतीय रॉक बैंड इंडियन ओसियन द्वारा छत्तीसगढ़ एवं राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार किया गया गीत प्रस्तुत किया जाएगा।

साथ ही मुम्बई स्थित प्रसिद्ध एक्रोबेटिक नृत्य समूह ‘वी अनबीटेबल’ द्वारा प्रभु श्री राम पर आधारित विशेष नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के उपरांत अगले दो दिन तक आयोजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से इकट्ठा हुई मानस मंडलियों का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस आयोजन में राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों के स्थानीय कलाकारों को भी भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *