Cg News | CGPSC दफ्तर से ओएमआर और आंसर शीट लेकर आई CBI

CG News | CBI brought OMR and answer sheet from CGPSC office
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले में सीबीआई ने पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर से जब्त दस्तावेज की जांच शुरू कर दी है। CGPSC नवा रायपुर स्थित सीजीपीएससी दफ्तर से ओएमआर और आंसर शीट लेकर आई है।
सभी की हर पहलू पर जांच शुरू कर दी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की गई है। परीक्षा से संबंधित अन्य दस्तावेज भी मांगे गए हैं। दफ्तर से कई जरूरी दस्तावेज गायब मिले हैं। इसे लेकर एजेंसी ने परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की है।
सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई सोनवानी अपने पैतृक घर सर्वदा में है। जबकि ध्रुव भिलाई में हैं। दोनों के घर और पीएससी ऑफिस से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही अधिकारी और कर्मचारियों का बयान दर्ज होंगे। पीएससी में परीक्षा के लिए अलग-अलग विषय के आधार पर एक्सपर्ट पैनल बनाया है, जो प्रश्नपत्र सेट करते हैं। राज्य के बाहर गोपनीय प्रिंटिंग प्रेस को छापने के लिए भेजा जाता है। इसकी जानकारी सिर्फ अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक को होती है। इसके बारे में भी जांच की जा रही है।