Cg News | स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, महिला को एक ही समय में 2 बार लगाया गया कोरोना वैक्सीन, आख़िर क्यों ?
1 min read
जशपुर। एक महिला को एक ही बार मे कोरोना वैक्सीन का 2 बार टीका लगा दिया गया। अब महिला और उसके परिजन इस इंजेक्शन के होने वाले साईड इफेक्ट की संभावना को लेकर काफी डरे हुए हैं। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो से इस मामले की लिखित में शिकायत की है।
मामला पत्थल गाँव के पाकर गाँव ग्राम पंचायत का है। यहाँ की रहने वाली रेवती यादव ने बीते अप्रैल महीने में कोविशील्ड का पहला टीका लगवाया था, जब वह टीकाकरण महाअभियान के दौरान 9 दिसम्बर को दूसरा डोज लगवाने गई तो टीका लगा रही स्वास्थ कार्यकर्ता अलका लांबा ने एक के जगह दो बार वैक्सीन लगा दिया। दोनो वैक्सीन एक ही हाथ मे लगा दिया, जब महिला ने आपत्ति जताई तो स्वास्थ कर्ता ने कहा कि गलती से ऐसा हो गया लेकिन कुछ नहीं होगा कोई दिक्कत नहीं होगी।
महिला के पति गिरधारी यादव का कहना है कि 9 दिसम्बर को जब उनकी पत्नि रेवती को टीका लगा दिया गया और टीका लगाकर जब वह जाने लगी तो उसे यह बोलकर दुबारा बुला लिया गया कि टीका लगाते का फोटो शूट नहीं हुआ है। उसे सेल्फी के लिए दुबारा बुला लिया और फोटो लेते लेते वैक्सीन दुबारा लगा दिया।