Cg News | सेना कर जवान को 10 साल की सजा, युवती से दुष्कर्म का मामला, शादी में हुई थी मुलाकात
1 min read
कवर्धा । कवर्धा फास्ट्रेक कोर्ट ने एक दुष्कर्म के आरोपी थल सेना के जवान रेवालाल चन्द्रा को 10 साल की सजा सुनाई और 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। मामला वर्ष 2017 सीटी कोतवाली को है। युवती अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर गई हुई थी, तब आरोपी युवक रेवालाल चंद्रा से उसकी मुलाकात ही थी। और दोनो बातचीत करने लगे, चूंकि युवक भारतीय थल सेना का जवान था और युवती को शादी करने की बात कही तो युवती भी आरोपी के झांसा मे आ गई।
आरोपी कई महिनों तक युवती से शारीरक संबंध बनाए रखा और अपनी ड्यूटी मे असम चला गया और वहां युवती से पुरी तरहा संपर्क बंद कर दिया। जिसके बाद युवती को समझ आया की युवक ने उसे झांसा देकर संबंध बनाया और भाग गया। पीड़ित युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने युवती को लेकर सीटी कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक को खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 476, 493 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां आरोपी को जमानत दे दी गई थी। लगातार कोर्ट में चली इस मामले की सुनवाई के बाद आज फास्ट्रेक कोर्ट में अपर सत्रन्यायालय के न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो ने आरोपी रेवालाल चन्द्रा को दस साल की सजा और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।