January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | कृषि विस्तार अधिकारी और 2 शिक्षक निलंबित

1 min read
Spread the love

CG News | Agricultural extension officer and 2 teachers suspended

जशपुर। जिले में चुनाव के कार्य में लापरवाही बरतने और नशे में पहुंचने पर एक अधिकारी और दो शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने यह कार्रवाई की है. कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव के दौरान स्थैतिक निगरानी दल के लिए चेक पोस्ट सकरडेगा (चौकी-आरा) में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व्हीके जाटव को चुनाव कार्य करने के लिए आदेशित किया था. लेकिन जब 7 नवम्बर को प्रेक्षक ने चेक पोस्ट सकरडेगा का औचक निरीक्षण किया तो इस दौरान व्हीके जाटव अनुपस्थित मिले. चुनाव के कार्य में लापरवाही और स्वच्छेचारिता बरतने पर कलेक्टर ने व्हीके जाटव को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय, उप संचालक कृषि जशपुर निर्धारित किया गया है. व्हीके जाटव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पत्रता होगी.

वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 12 जशपुर के प्राप्त प्रतिवेदन में कार्यालय सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव के सहायक शिक्षक भोला शंकर पैंकरा और फरसाबहार विकासखण्ड के शासकीय उ.मा. विद्यालय गंजियाडीह के सहायक शिक्षक बिरेन्द्र कुमार पैंकरा की ओर से 8 नवम्बर को विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण स्थल शासकीय राजा विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय में मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान नशे में मिले. इस संबंध में चिकित्सकीय जांच करने पर इसकी पुष्टि हुई. इसके बाद कलेक्टर ने सहायक शिक्षक भोला शंकर पैंकरा और बिरेन्द्र कुमार पैंकरा को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर निर्धारित किया गया है. इस दौरान दोनों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *