February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, खून से लतफथ मिली बच्ची

Spread the love

CG News | 3-year-old innocent girl raped, blood-soaked girl found

भानुप्रतापपुर। विकासखंड के ग्राम कच्चे चौकी क्षेत्र में एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कच्चे चौकी प्रभारी संतोष ने बताया कच्चे चौकी क्षेत्र के एक गांव में उसी गांव का 24 वर्षीय आरोप‍ित युवक राजेश कुमार हिड़को तीन साल की मासूम बच्ची को रात्रि में उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर और उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से बच्ची को रायपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कच्चे क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया है कि वह रोजी मजदूरी का काम करती है। 12 मार्च को प्रतिदिन की तरह सपरिवार खाना खाने के बाद अपने अपने निर्धारित स्थानों में सोने के लिए चले गए उनके साथ बरामदा (परछी) में नातिन नौ वर्ष व तीन वर्ष सोने के लिए आई और रात्रि करीबन 10:30 बजे सो गए।

नाबालिग के माता-पिता नए घर में सोने के लिए चले गए थे। उनके घर का दोनों तरफ का बाहर निकलने का दरवाजा अंदर से बंद था। उनका बेटा अपने मोबाइल को देखते करीबन 12:30 बजे तक जग रहा था। महिला प्रात: चार बजे बाथरूम जाने उठी तो देखी कि उनकी तीन वर्षीय नातिन अपनी जगह पर बिस्तर पर नहीं थी। तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *