Cg News | फरार कैदियों में 3 गिरफ्तार, 3 प्रहरियों को किया गया निलंबित, गृहमंत्री ने दिया तत्काल कार्रवाई के निर्देश
1 min read
रायपुर। जिला जेल की दीवार को फांदकर 5 कैदी फरार हो गए थे। जिसमें 3 कैदी को पकड़ लिया गया है, वहीं दो अब भी फरार हैं। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में 3 प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज और परिस्थिति अनुसार 6 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रहरी राजकुमार त्रिपाठी, प्रहरी गणेश कुमार एक्का, भरतलाल सेन एवं सुखीराम कोसले तैनात थे, जिन्हें कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जाता है।
जेल मुख्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि धनसाय, डमरूधर, राहुल, दौलत और करण जेल में विभिन्न धारााओं के तहत परिरूद्ध थे। जो 3 बजे बैरक नंबर 5 से लगी दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार पांच कैदियों में से डमरूधर, दौलत एवं करन को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो बंदियों धनसाय एवं राहुल की तलाश जारी है।