Cg New Posting Order | 24 उप पुलिस अधीक्षकों को मिली पहली पोस्टिंग

Cg New Posting Order | 24 Deputy Superintendents of Police got their first posting
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रोबेशन पीरिएड पूरा करने वाले 24 उप पुलिस अधीक्षकों की पहली पोस्टिंग कर दी है। मंगलवार शाम को जारी आदेश के अनुसार, प्रोबेशन पीरियड के दौरान विभिन्न जिलों में तैनात उप पुलिस अधीक्षक अब बस्तर भेजे गए हैं। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया है।