September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Naxal News | धरने पर बैठा युवक बेहोश, संविदाकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

1 min read
Spread the love

Cg Naxal News | Youth sitting on dharna faints, protest continues for contract workers’ demand for regularization

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी राजधानी रायपुर में संविदाकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर है। उनका कहना है कि, कांग्रेस ने अपने पिछले चुनावी घोसणा पत्र में नियमतीकरण की बात कही थी, लेकिन सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है। जिसको लेकर पिछले कई दिनों संविदा कर्मी धरने पर हैं। मांग पूरी ना होने पर वे 19 जुलाई को आमरण अनशन पर चले गए। बताया जा रहा है कि, आमरण अनशन में बैठे संविदा कर्मचारी प्रेम राजपूत की तबियत आज बिगड़ गयी है। जिसके बाद उन्हें तत्काल 108 बुलाकर अस्पताल रवाना किया गया। बीते कई दिनों से संविदाकर्मी आमरण अनशन पर है, जिसके बाद आज एक संविदाकर्मी प्रेम राजपूत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

विधानसभा का कर चुके हैं घेराव –

इससे पहले मंगलवार शाम इन कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का आयोजन किया। इस बीच कर्मचारी नया रायपुर की सड़क पर उतर आए। विधानसभा जाने लगे लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोक दिया था। इससे गुस्साए संविदा कर्मचारीयों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी थी। जिसके बाद काफी देर तक चले हंगामे के बाद संविदा कर्मी वापस अपने धरना स्थल पर लौट आये। जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि आने वाले दिनों में उनका आंदोलन और उग्र होगा।

19 जुलाई से आमरण अनशन पर हैं संविदाकर्मी –

जिसके बाद 19 जुलाई को हरेली के दिन वे आमरण अनशन पर बैठ गए। नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मी पिछले दो हफ्ते से प्रदर्शनकर रहे हैं। आज से वे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, उनका कहना है कि, जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक हम अपना अनशन जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *