November 17, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Naxal Breaking | नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी पुलिस, माओवादियों से मुठभेड़ …

1 min read
Spread the love

CG Naxal Breaking | Police entered the core area of ​​Naxalites, encounter with Maoists…

सुकमा/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में सुकमा और दंतेवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन मानसून के तहत नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त स्पेशल अभियान लॉन्च किया। दोनों जिले की पुलिस फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी। 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मुठभेड़ में नक्सली बच निकले। वहीं जवानों ने विस्फोटक, IED समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। ऑपरेशन को सफल बनाकर 3 दिन बाद जवान लौट आए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सरल इलाकों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकली डीआईजी और एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ और तोयापारा की पहाड़ियों पर सर्चिंग के लिए निकले। ये इलाका नक्सलियों का सेफ जोन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *