Cg Naxal Attack | एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर माओवादियों ने किया हमला …

Maoists attacked the police party that came out on Area Domination …
बीजापुर। चिंतावागु कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पर अपने को कमजोर पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा बंद के आह्वान को देखते हुए सोमवार को चिंतावगु कैंप से पुलिस बल एरिया डोमिनेशन पर निकली थी।
इस दौरान शाम 7:30 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर 6-7 बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) सेल से हमला किया गया पुलिस बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया।