Cg Naxal Attack | नक्सलवाद को लेकर हाई लेवल मीटिंग ख़त्म, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने मीडिया से क्या कहा?, Watch Video
1 min read
जगदलपुर । बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी है, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने जगदलपुर के सर्टिक हाउस में नक्सल मुद्दे पर हाईलेवल मीटिंग ली।
इस मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने जंग लड़ते रहेंगे। पिछले 5 वर्षों में नक्सलियों के मांद में हमारे जवान घुस रहे हैं, जिससे माओवादी काफी बौखलाए हुए हैं। इस वजह से वह ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
हाई लेवल की मीटिंग को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और फोर्स ने जो सुझाव दिया है, उस पर भारत सरकार उनके साथ है। हमारी फोर्स में इतनी ताकत है कि वह
डटकर लड़ना चाहते हैं और माओवादियों का खात्मा करना चाहते हैं। इसमें भारत सरकार और राज्य सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में विकास का कार्य हुआ है। हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसे हम भूलेंगे नहीं और इसका जवाब भी माओवादियों को मिलेगा।
बता दे कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल DG, SP, IG समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहें। संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री शाह ने नक्सल मुद्दे पर बड़ा फ़ैसला लिया हैं। बता दें कि बीजापुर में 23 जवानों की शहादत की खबर मिलते ही गृह मंत्री चुनावी दौरा रद्द कर नक्सली हमले की जानकरी ली। वही, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी कल शाम लौट आए।
आज जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग की। अब गृह मंत्री बीजापुर के बासागुड़ा कैंप जाएंगे। जहां जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
https://youtu.be/dmAZ735WHOk
https://youtu.be/79pUD85BT_E