January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Murder Revel | अवैध संबंध और पैसा बनी कपसदा हत्याकांड की वजह, आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

Illegal relationship and money became the reason for Kapasada murder, accused arrested

दुर्ग। कपसदा हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिऱफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों ने हत्याकांड के बाद लूट को अंजाम दिया था। पैसे और जेवर लेकर सभी आरोपी फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे पैसा और अवैध संबंध था। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 7 लाख से अधिक नकदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। एसपी अभिषेक पल्लव ने हत्याकांड का खुलासा किया है।

कब हुई थी घटना –

कुम्हारी के पास अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है। सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की जान लेने की यह खबर आसपास के क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। यह घटना कपसदा के समीप एक बाड़ी की है, जहां ओडिशा मूल के निवासी भोलानाथ यादव बाड़ी को किराए में लेकर परिवार समेत निवास करता था। बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला यादव उनके दो बच्चे परमद यादव और मुक्ता यादव की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई है।

भाई ने दी पुलिस को सूचना –

घटना की जानकारी तब लगी जब मृतक के छोटे भाई लगातार अपने बड़े के फोन रिसीव नही करने पर बाड़ी जाकर देखा। गेट के सामने बड़े भाई की शव था, जब अंदर जाकर देखा तो 3 लोगों का शव जमीन पर पड़ा था। भोलानाथ यादव अपने परिवार के साथ ओडिशा से आकर खेत में मजदूरी का काम करता था। सभी की हत्या कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *