January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Murder Breaking | जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिली परिवार के तीन सदस्यों की लाश, ट्रिपल मर्डर की जांच कर रही पुलिस बल

1 min read
Spread the love

Dead body of three family members found in a mutilated condition in the forest, police force probing the triple murder

रायगढ़। जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाश जंगल में मिली है। शव देखकर मामला हत्या का लग रहा है। वही, पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा समेत पुलिस बल मौक़े पर है।

मिली जानकारी के अनुसार, ज़िले के कापू इलाक़े के धवईडांड गाँव के पास मौजुद जंगल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव मिला है। शव क्षत विक्षत है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

मृतकों में 60 वर्षीया दूहती बाई, 30 वर्षीय अमृतलाल और पंद्रह वर्षीया किशोरी अमृता बाई शामिल है। घटनास्थल को देख कर पुलिस यह मान रही है कि तीनों जंगल में ही निवास कर रहे थे।क़यास है कि महुआ समेत वनोपज की वजह से जंगल में ही थे।
एसपी अभिषेक मीणा समेत पुलिस बल मौक़े पर है और जाँच जारी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *