Cg Murder Breaking | खून से सना मिला PWD कर्मचारी का शव, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से फैली सनसनी

बेमेतरा । अपराधिक गतिविधियां खासकर हत्या छत्तीसगढ़ में आम बात हो गई है। रोजाना यहां दर्जनभर से अधिक मामले निकल कर सामने आते हैं।
हत्या का एक और मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सामने आया है, जहाँ PWD के टाइम कीपर की हत्या कर दी गई। खून में सना मृतक का शव मुक्तिधाम के पास मिला।
क्या है पूरा मामला –
बेमेतरा के पिपरी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास यह घटना हुई है। जिले के मुक्तिधाम के पास मृतक गणेश वर्मा का शव मिला। शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे बेमेतरा हड़कंप मचा हुआ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के PWD और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा दौरे पर है। मंत्री के आने से पहले हत्या की वारदात से खलबली मची हुई है।