CG Municipal Elections | कांग्रेस ने बनाई जिला स्तरीय चयन समिति, 23 जनवरी तक तैयार होगी दावेदारों की सूची
1 min readCG Municipal Elections | Congress formed district level selection committee, list of contenders will be ready by January 23
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया है। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने इस संबंध में सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं।
चयन समिति का गठन –
चयन समिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संयोजक और जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, समिति में शामिल सदस्य इस प्रकार हैं :
सांसद और पूर्व सांसद
क्षेत्रीय विधायक
पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक
पूर्व प्रत्याशी
23 जनवरी तक भेजनी होगी सूची –
चयन समिति को निर्देश दिया गया है कि वे नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए आपसी समन्वय और सहमति से जीतने योग्य दावेदारों की सूची तैयार करें। यह सूची सीलबंद लिफाफे में 23 जनवरी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करनी होगी।
कांग्रेस की रणनीति –
कांग्रेस ने इस बार स्थानीय स्तर पर संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय करने की रणनीति अपनाई है। जिला स्तरीय समिति से समन्वय और जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने की उम्मीद है।
आगामी चुनावों पर नजर –
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर पकड़ बढ़ाने के लिए है। कांग्रेस के इस कदम से आगामी नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है।
कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट संकेत है कि संगठन हर स्तर पर जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। 23 जनवरी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी उम्मीदवारों की अंतिम सूची को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।