रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। प्रदेश में आज 451 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इनमें 142 मरीज रायपुर जिले से ही मिले हैं, वहीं 199 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी है।
13 लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। मरीजों की संख्या के साथ साथ अब मौतों का आकंड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 13 मरीजों की मौत हुई है। इनमें रायपुर से 10, बीजापुर से 1 और भिलाई से 3 मरीज शामिल हैं। इन आंकड़ों में उन मरीजों के नाम भी है जिनकी मृत्यू की जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग को मिली है।
एक्टिव केस साढ़े 4 हजार के करीब
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 14 हजार 481 मरीज मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्य़ा 4 हजार 494 है। वहीं 9 हजार 857 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, आज 13 मौतों के साथ प्रदेश में अब तक 130 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज
प्रदेश में शुक्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में रायपुर से 142, दुर्ग 59, रायगढ़ और कोरबा से 37-37 बस्तर से 22, बिलासपुर से 20 राजनांदगांव से 18, जांजगीर से 15, कांकेर से 13 मरीज शामिल हैं। साथ ही नारायणपुर से 12, बेमेतरा व कोंण्डागांव से 11-11, कोरिया से 9, बालोद 8, गरियाबंध व कबीरधाम से 7-7, महासमुंद से 5, धमतरी व बलौदाबाजार- सरगुजा- जशपुर-बीजापुर व अन्य राज्य से 3-3 मिले है।
आज कुल 451 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 199 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 14,481 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,494 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/NUB1gVk2DX— Health Department CG (@HealthCgGov) August 14, 2020
