January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Lok Sabha Chunav Voting | बस्तर के मतदाताओं में उत्साह, पहले चरण में वोटिंग जारी

1 min read
Spread the love

CG Lok Sabha Election Voting Enthusiasm among voters of Bastar, voting continues in first phase

बस्तर। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान अब से शुरू हो गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है। इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।

3 किमी पैदल चलकर वोटिंग के लिए पहुंचे गुटूररास के ग्रामीण

बस्‍तर लोकसभा सीट के ये गुटूररास इलाके के ग्रामीण हैं, जो 3 किमी पैदल चलकर पहाड़ी पार कर वोट देने मिरीवाड़ा पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वोट देने से गांव में विकास होगा। गांव में पानी व सड़क पहुंचेगा। विकास के उम्मीद से सालों-साल मतदान कर रहे हैं, लेकिन विकास अब तक दूर है।

भाजपा नेता संजय पांडेय ने किया मतदान

बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। इसी बीच भाजपा लोकसभा सह संयोजक व पार्षद संजय पांडेय पत्‍नी और माता के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा नेता संजय पांडेय ने स्‍याही का निशाना दिखाते हुए भाजपा की जीत का दावा किया।

मतदान करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव

छत्‍तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव मतदान करने जगदलपुर के बूथ क्रमांक 130 में पहुंचे। किरण देव ने कहा, बस्‍तर के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागिता दें।

लखमा बोले- जीत के बाद दिल्‍ली में उठाउंगा बस्‍तर के मुद्दे

बस्‍तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा ने बस्‍तर के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की, जिससे बस्‍तर की आवाज दिल्‍ली तक पहुंचा सके। लखमा ने कहा, बस्‍तर में विकास नहीं है। रेलवे, पोलावरम, बैलाडीला, नगरनार स्‍टील प्‍लांट जैसे मुद्दे को दिल्‍ली में उठा सके। इसके साथ ही उन्‍होंने बस्‍तर सीट से जीत का दावा किया।

कवासी लखमा ने किया मतदान

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पत्‍नी संग सुकमा जिले के अपने गृह ग्राम में मतदान किया। वोटिंग के बाद की कवासी लखमा ने जीत का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *