Cg Lockdown Breaking | छत्तीसगढ़ के इस जिले में जारी रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, यह रही वजह
1 min read
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम हुई है, तो वहीं दूसरी ओर इसकी दहशत में आज भी लोग रहते है। वहीं, बस्तर में लगातार संक्रमण के मामले में बढ़ती नजर आ रही है।
बढ़ते मामले को देखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 11 जून को जारी आदेश में 21 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था, जिसके बाद अब 28 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले में सभी स्विमिंग पुल, सिनेमा हाल, थियेटर, वाटर पार्क बंद रहेंगे। स्कूल और कालेजों को भी बंद रखने का आदेश है। शनिवार को जिला कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। वहीं दुकानें, सैलून, शराब दुकाने, सब्जी, फल की दुकानें और मंडी, शो रूम रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
शादी में सिर्फ 50 मेहमान ही आयेंगे, जबकि दशगात्र व अंतियोष्ठि में 20 लोगों को इजाजत होगी। आयोजन के लिए एसडीएम से इजाजत लेनी होगी और मेहमानों की सूची पहले ही प्रशासन को देनी होगी।