Cg Lockdown Breaking | राजधानी सहित कई जिलों में बढ़ेगी लॉकडाउन की अवधि, राज्य सरकार के निर्देश, कभी भी आ सकता है आदेश
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। हालांकि सरकार ने इस दौरान रियायत देने की बात कही है। बता दें कि इस संबंध में अभी भी किसी भी जिला प्रशासन की ओर से अभी निर्देश जारी नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाया जाए। जारी निर्देश के अनुसार पीडीएस दुकानें खुलेंगी, टोकन सिस्टम से खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। ठेलों में कालोनियों और मोहल्लों में सब्जी बेचने की अनुमति दी जाएगी। फल, सब्जी, दूध, रसोई गैस की डोर-टू-डोर डिलिवरी की अनुमति दी जाएगी। वहीं, रसोई गैस एजेंसी, पशुओं के आहार से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति मिलेगी। किसान और विक्रेता गांवों से सब्जी और फल लाकर बेच सकेंगे। साथ ही सिर्फ बैंकिंग अधिकारी-कर्मचारी के लिए बैंकों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।