Cg Lockdown Breaking | केंद्र के सुझाव के बाद छत्तीसगढ़ में 5 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन, जिला कलेक्टरों का निर्णय
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कभी भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया जा सकता है। 5 मई तक प्रदेश में तालाबंदी की जाएगी।
बता दे कि केंद्र सरकार ने राज्य में संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए तीन हफ्तों तक लाॅकडाउन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ने कलेक्टरों को यह अधिकार दिया है कि अपने जिलों में संक्रमण की दर को ध्यान में रखते हुए लाॅकडाउन और अनलॉक की दिशा में निर्णय ले सकते है। छत्तीसगढ़ में 5 मई तक लाॅकडाउन बढ़ेगा या नहीं कलेक्टर तय करेंगे। केंद्र के सुझाव पर राज्य सरकार ने कलेक्टरों पर यह फैसला छोड़ दिया है कि लाॅकडाउन की अवधि बढ़ेगी या नही।