CG Liquor Scam | EOW produced Chaitanya Baghel in court
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले (Liquor Scam) में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। बुधवार 24 सितंबर को रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपी चैतन्य बघेल को ईओडब्लू (EOW) की ओर से जारी प्रोडक्शन वारंट पर विशेष अदालत (ACB/EOW स्पेशल कोर्ट) में पेश किया गया।
ईओडब्लू की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर शाम ईओडब्लू ने अदालत में आवेदन पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। बुधवार को भोजनावकाश के बाद चैतन्य बघेल को जेल से अदालत लाया गया, जहां ईओडब्लू ने आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और पुलिस रिमांड की मांग की। अब अदालत इस रिमांड की अवधि तय करेगी।
ईडी और ईओडब्लू की दोहरी जांच
आबकारी घोटाले की जांच ईडी (Enforcement Directorate) पहले से कर रहा है। चैतन्य बघेल पहले से ही ईडी की कार्रवाई में गिरफ्तार होकर जेल में बंद था। अब ईओडब्लू की कार्रवाई के बाद उसे दोहरी जांच का सामना करना पड़ रहा है।
हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका
चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मंगलवार 23 सितंबर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की। सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इससे पहले भी बघेल की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है।
पहले टली थी गिरफ्तारी
पहली बार ईओडब्लू ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के कारण गिरफ्तारी और रिमांड नहीं हो पाया था। इस बार प्रोडक्शन वारंट के साथ परिस्थितियां बदल गई हैं और गिरफ्तारी संभव हुई।
घोटाले में नए सबूत और बड़े आरोपी
विशेष अदालत में पेशी के दौरान ईओडब्लू ने संकेत दिए कि चैतन्य बघेल से पूछताछ जरूरी है। घोटाले में नए वित्तीय लेन-देन और अधिकारियों-व्यापारियों के बीच सांठगांठ के सबूत सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बघेल के बयान के आधार पर ईओडब्लू अन्य बड़े चेहरों पर भी शिकंजा कस सकती है।