CG Legend 90 League | रायपुर में 6 फरवरी से होगा क्रिकेट महाकुंभ, बॉलीवुड सितारों का जलवा
1 min readCG Legend 90 League | Cricket Mahakumbh will be held in Raipur from 6th February, Bollywood stars will be present.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से CG Legend 90 लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस स्पर्धा का उद्घाटन समारोह शानदार होगा, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, सोनू निगम और हार्डी संधू अपनी मौजूदगी से रंग बिखेरेंगे।
लीग का पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल रॉयल्स के बीच होगा, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज सुरेश रैना और शिखर धवन एक-दूसरे का सामना करते नजर आएंगे। यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को पुरानी यादों का खजाना मिलेगा। आम दर्शकों के लिए मैच की टिकट केवल 100 रुपए में उपलब्ध होगी।