Cg Kisan Mahapanchayat | छत्तीसगढ़ में होगी किसानों की तीसरी महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत का प्रदेश आगमन
1 min read
रायपुर। 28 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। उनके साथ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता डॉ. दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और डॉ. सुनील भी प्रदेश आएंगे। वे यहां राजिम के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होंगे। इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर और उसके बाद हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत हुई थी। इसके बाद तीसरी महापंचायत छत्तीसगढ़ में होने वाली है।
बता दे कि सोमवार को इसकी तैयारियों के संबंध में रायपुर में किसान महासंघ की बैठक हुई। केंद्र सरकार के कृषि संबंधी 3 कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 10 महीने से जारी है। महासंघ की बैठक के बाद संचालक मंडल के एक सदस्य ने जानकारी दी कि 28 सितंबर को भगत सिंह की 125वीं जयंती है। उस दिन छत्तीसगढ़ के मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी का शहादत दिवस भी है। एक दिन की पंचायत सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि महापंचायत के लिए अभी तक आसपास के 100 से अधिक गांवों में बैठक कर ली है। किसान नेताओं का कहना है, महापंचायत में 10 हजार से अधिक किसानों के जुटने की अपेक्षा की जा रही है। छत्तीसगढ़ में किसान महापंचायत की घोषणा 24 और 25 अगस्त को दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर हुए किसान संगठनों के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई थी।