March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Govt Vacancy 2022 | स्वास्थ्य विभाग के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, छूट ना जाएं मौका आप भी करें अप्लाई

Spread the love

Bumper recruitment on these posts of Health Department, do not miss the chance, you should also apply

कोरबा। जिले के स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां तृतीय श्रेणी के अंतर्गत फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर और स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर और तुर्थ श्रेणी के अंतर्गत चपरासी, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्वच्छक, चौकीदार, ओपीडी अटेंडेंट तथा कुक के 243 पदों पर आवेदन मंगाए गए है। भर्ती की प्रक्रिया बिलासपुर जूनियर कर्मचारी बोर्ड के जरिए होगी। इसके लिए 10 अप्रैल तक आवेदनपत्र जमा करना होगा।

इन पदों पर भर्ती के लिए जिला कोरबा के पात्र स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक है। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच त्रुटि सुधार किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य नियम एवं शर्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के वेबसाइट http://sjssbbilaspur.cgstate पर प्राप्त की जा सकती है।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती –

कर्मचारी चयन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से जिले में तृतीय श्रेणी के अंतर्गत फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर और स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत चपरासी, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्वच्छक, चौकीदार, ओपीडी अटेंडेंट तथा कुक के पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *