November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Good News | MBBS पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी !, कोरबा मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता

1 min read
Spread the love

Great news for students studying MBBS!, Korba Medical College has been recognized for 100 seats

कोरबा। कांकेर और महासमुंद के नए मेडिकल कालेज को सौ-सौ सीटों की मान्यता मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने कोरबा नए मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन द्वारा आज कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी किया गया है।

बता दे कि कोरबा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए गए संसाधनों और सुविधाओं के मूल्यांकन व पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है। राज्य में इन चिकित्सा महाविद्यलयों की स्थापना से अधिक मेडिकल आकांक्षियों को अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *