Cg Funny Video | आबकारी मंत्री कवासी लखमा की हूबहू कॉपी करने वाला बस्तर का युवक, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखिए आप

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने अलहदा अंदाज और बोली के लिए जाने जाते हैं। उनके देसी अंदाज और संवाद करने की शैली भी दूसरों से जुदा है। ऐसे में उनके बोली और अंदाज की हूबहू काॅपी करने वाला बस्तर का यह युवक लोगों में काफी पाॅपुलर हो रहा है।
युवक का नाम अभी मालूम नहीं चला है कि लेकिन उसने कवासी लखमा की जबरदस्त मिमिक्री की है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है –
https://twitter.com/rpsinghraipur/status/1408297009686089730?s=19