January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Fraud Case | ठगी के लिए कुख्यात हो चुके जामताड़ा से 4 ठग गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

CG Fraud Case | 4 thugs arrested from Jamtara which has become notorious for fraud

जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ठगी के लिए कुख्यात हो चुके जामताड़ा से चार ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने एक, दो नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में 321 लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगों ने देश के अन्य राज्यों के लोगों को भी अपना निशाना बनाया। गजब बात यह है कि इतने लोगों को ठगने वाले सभी चारों आरोपी आठवीं तक ही पढ़े हैं। आरोपियों को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर के कांसाबेल निवासी लक्ष्मण गर्ग ने पिछले साल 26 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि स्पीड पोस्ट से कॉल है। उसने स्पीड पोस्ट से मंगाए सामान की जानकारी दी और पांच रुपये UPI ट्रांसफर करने को कहा। बेटी ने कहा कि जब डिलीवरी बॉय आएगा तो 5 रुपये दे देगी। इस पर उसने कहा कि बिना पांच रुपये ट्रांसफर किए सिस्टम एक्टिवेट नहीं होगा और सामान डिलीवरी नहीं हो पाएगा। इस पर बेटी ने फोन करने वाले द्वारा भेजे गए लिंक पर गूगल-पे से रुपये भेज दिए। इसके कुछ देर बाद बेटी के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49,971 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए।

छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में भी ठगी –

ऑनलाइन फ्राड होने से घटना की जानकारी सायबर अपराध पोर्टल में भी अपलोड किया गया था। अज्ञात आरोपी की पतासाजी थाना कांसाबेल टीम और सायबर सेल में तैनात एक्सपर्ट अधिकारियों द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले को अपनी मॉनीटरिंग में लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि ठगी झारखंड के जामताड़ा से की गई है। इसके बाद जशपुर से पुलिस की टीम जामताड़ा टीम भेजी गई। पुलिस ने जामताड़ा से चार युवकों को गिरफ्तार किया। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 8वीं कक्षा से ज्यादा पढ़ाई नहीं की है और उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित दूसरे राज्यों के लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में इतने केस –

एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि ज्वाइंट सायबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन के रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 321 प्रकरणों में लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इनमें अंबिकापुर (सरगुजा) जिले में 12, बालोद में 22, बलौदाबाजार में 02, बलरामपुर में 09, बस्तर में 15, बेमेतरा में 03, बिलासपुर में 47, धमतरी में 07, दुर्ग में 46, गरियाबंद में 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 04, जाँजगीर-चांपा में 06, कांकेर में 06, जशपुर में 03, कबीरधाम में 02, कोरबा में 19, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में 02, महासमुंद में 05, मुंगेली में 02, नारायणपुर में 01, रायगढ़ में 22, रायपुर में 55, राजनांदगांव में 10, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 10, सूरजपुर जिले में 10 प्रकरण दर्ज हैं।

जामताड़ा से इन्हें गिरफ्तार किया गया –

1- अनवर अंसारी मिया (38 वर्ष), ग्राम शहरपुरा थाना जामताडा जिला जामताड़ा, झारखंड
2- जमशेद मिया (39 वर्ष) ग्राम घोपवाद थाना करमाटांड जिला जामताड़ा झारखंड
3- अख्तर अंसारी (24 वर्ष) ग्राम शहरपुरा थाना जामताड़ा झारखंड
4- तय्युब अंसारी (30 वर्ष) ग्राम शहरपुरा थाना जामताड़ा झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *