November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Exam News | ऑनलाइन मोड में होगी PRSU की परीक्षा, एनएसयूआई की मांग पर लगी मुहर, सीएम ने दिए निर्देश

1 min read
Spread the love

PRSU’s exam will be held in online mode, NSUI’s demand stamped, CM gave instructions

रायपुर। रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के एक्जाम ऑनलाईन कराए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए है। अब जल्द ही इस बाबत आदेश भी विभाग की ओर से जारी कर दिया जाएगा।

दरअसल, बेमेतरा के साजा में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे हुए थे। इस दौरान जब उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की तो इसकी जानकारी दी।

बता दें कि पिछले दिनों छात्र संगठन ने पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में होने वाले एक्ज़ाम को ऑनलाइन कराने की मांग की थी। इस मांग को देखते हुए सीएम भूपेश ने ये ऐलान किया है।

विदित हो कि विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा था कि कुछ भी हो जाए परीक्षाएं ऑफलाइन मोड होगी। लेकिन एनएसयूआई छात्रों ने हंगामा कर दिया। यहां तक सभी ने यूनिवर्सिटी के बाहर भी जमकर नारेबाजी की गई और सीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन परीक्षा का निर्णय लिया है। बस आदेश आना बाकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *