January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Exam Breaking | ऑनलाइन परीक्षा लिखेंगे छात्र, सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, पढ़ें …

1 min read
Spread the love

Students will write online examination, on the instructions of CM, Education Department has issued order, read …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे, जिस पर अब मुहर लग गई है। सरकार ने कॉलेज की परीक्षाएं ऑनलाइन देने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इससे अब छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

बता दें उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने का हवाला दिया गया है। परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनौतीपूर्ण माना है।

बता दें कि एनएसयूआई ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक बार और ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने आश्वासन दिय़ा था, जिसके बाद आज आदेश जारी किया गया है। छात्रों का कहना था कि कोरोना के चलते पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे। इसलिए एक बार फिर परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए।

इसी मांग पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था। प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की थी। शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ऑनलाइन परीक्षा की अपील की थी।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा में ऐलान किया था कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम ऑनलाइन होंगे। बेमेतरा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों ने उनसे ऑनलाइन एग्जाम की मांग की थी। इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही आदेश जारी हो जाएगा। वही अब आदेश जारी हो चुका हैं।

आदेश की कॉपी-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *