CG EXAM BREAKING | ऑनलाइन होगी अब सभी परीक्षा, शिक्षा विभाग ने की नई गाइडलाइन जारी, पढ़ें आदेश
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में अब सभी कॉलेज के छात्रों की सभी सेमेस्टर और सभी कक्षाओं की परीक्षाए ऑनलाइन मोड में ही होंगी।
बता दे कि राज्य शासन ने इसके पहले स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को आफलाइन कराने का आदेश जारी किया था, जिसे रद्द कर दिया गया है। अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही होंगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दिया है।
राज्य शासन ने निजी एवं शासकीय विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं अब ऑनलाइन मोड पर कराने का फैसला लिया है। UG एवं PG की सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड़ पर ही होंगी। सेमेस्टर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को ऑफ़लाइन करवाने का आदेश आज ही जारी किया गया था, जिसे रद्द कर दिया गया।
आदेश को निरस्त करते हुए नया आदेश जारी किया गया है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।