Cg Exam Breaking | मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक एग्जाम स्थगित, इन 8 जिलों में आयोजित होनी थी परीक्षा
1 min read
रायपुर । कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कृषि उपज मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के 168 पदों पर होने वर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि आज इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाना था।
बता दें कि मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारो के चयन हेतु आरंभिक स्तर की परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर द्वारा निर्धारित तिथि पर राज्य के 8 जिलों में किया जाना था। जिन आठ जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी उनमें अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा शामिल हैं।