Cg Exam Breaking | 12वीं. बोर्ड परीक्षा के लिए दिया गया गाइडलाइन, मा.शि.मं. ने जारी किया आदेश, जानियें पैटर्न …
1 min read
रायपुर । राज्य सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया। इस संबंध में छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने आदेश जारी किया है।
– परीक्षार्थियों को निर्धारित केन्द्रों से उनके द्वारा चुने गये विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं दिनांक 01.06.2021 से दिनांक 05.06.2021 तक वितरित की जाएंगी।
– परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात् उत्तर लिखकर 05 दिन की समय-सीमा में अपने निर्धारित केन्द्र में जमा करेंगे अर्थात् जो छात्र 01.06.2021 को प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करता है उसके द्वारा 06.06.2021 को उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा।
– निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा। उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने और जमा करने के लिये अवकाश के दिनों में भी परीक्षा केन्द्र कार्यालयीन समय तक खुले रहेंगे।
– परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाएं स्वयं के द्वारा लिखेगा। उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर छात्र को समस्त जानकारी यथा रोल नं. विषय, विषय कोड, हस्ताक्षर, दिनांक अंकित करना अनिवार्य है।
– उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्र को उपस्थित पत्रक में हस्ताक्षर करना होगा।
– छात्र के द्वारा जितनी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त की जाएंगी सभी उत्तर पुस्तिकाएं केन्द्र में जमा करना होगा। यदि किसी उत्तर पुस्तिका का उपयोग नही किया गया है, तो कोरी उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा।
– परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका निर्धारित परीक्षा केन्द्र में कार्यालयीन समय में स्वयं जमा करेंगे। डाक या पोस्ट से भेजे जाने पर उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार नही की जाएगी।
– परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका ले जाते समय एवं जमा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
पढ़िये आदेश –