January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Encounter Police And Naxalites | मतदान के दौरान कई नक्सल इलाकों में पुलिस नक्सली मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर

1 min read
Spread the love

CG Encounter Police And Naxalites | Police Naxalite encounter in many Naxalite areas during voting, news of many Maoists killed

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार चुनने के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। नक्‍सल प्रभावित 10 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है, जबकि 10 अन्य सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच छिटपुट नक्सली घटनाओं की खबरें आ रही है। सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगलों में तैनात थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना –

इधर, कांकेर में भी नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की है। बांदे थाना क्षेत्र के माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच करीब आधा घंटे तक मुठभेड़ हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है। इलाके में खोज अभियान जारी है।

नारायणपुर में भी हुई मुठभेड़ –

छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच नारायणपुर जिला के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *