रायपुर। कांग्रेस ने 15 नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किये हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को कोरिया के बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगर पालिका और बेमेतरा के मारो नगर पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर रायपुर बिरगांव नगर निगम का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा मंत्री मोहम्मद अकबर को भिलाई, भिलाई-चरौदा, जामुल और रिसाली नगर निगम का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सारंगढ़, अमरजीत भगत खैरागढ़, शिव कुमार डहरिया प्रेमनगर, अनिल भेंड़िया को नरहरपुर, गुरु रूद्र कुमार को कोंटा, भोपालपट्टनम और भैरमगढ़ में कवासी लकमा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

