KESHKAL ELECTION UPDATE | बस्तरिया संस्कृति से सुसज्जित हुआ आदर्श संगवारी मतदान केंद्र, आकर्षित हो रहे हैं मतदाता
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विधानसभा के सभी 292 मतदान केदो में मंगलवार सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केदो में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केदो में मतदाताओं के लिए पेयजल चिकित्सा एवं बैठक की व्यवस्था की गई है। साथ ही बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। वहीं मोर संगवारी आदर्श मतदान केंद्र के रूप में कुछ मतदान केदो में विशेष साज सज्जा भी की गई है
इसी क्रम में केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम ब्यालपुर में निर्मित मोर संगवारी आदर्श मतदान केंद्र भी मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां बस्तर की पारंपरा एवं संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बांस का उपयोग कर के विशेष सजावट की गई है। मतदाताओं ने इस सजावट की तारीफ करते हुए बताया कि गांव में ऐसे भी कई लोग हैं जो केवल इस सजावट को देखने के लिए घर से निकल रहे हैं, और साथ ही साथ मतदान भी कर रहे हैं।