CG Election 2023 | Shah and Nadda took a big meeting of BJP, this is how the strategy was made
रायपुर ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा रायपुर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी थे। नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध मेंपार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मंत्रणा की।
नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा –
पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक चली बैठक के दौरान उम्मीदवारों केचयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में औरतीन अक्टूबर को जगदलपुर (बस्तर) में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।
अधिक से अधिक भीड़ लाने का भी लक्ष्य –
चुनावी मुद्दों के साथ ही मोदी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ लाने का भी लक्ष्य रखा गया है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह–प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य लोगशामिल हुए।
मध्य प्रदेश की तर्ज पर –
पार्टी सूत्रों के अनुसार इसमें मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में भी केंद्रीय मंत्री व सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने पर भी सहमति बनीहै। बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 21 प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा पहले ही कर चुकी है। गुरुवार की बैठक में शेष69 सीटों टिकट वितरण को लेकर चर्चा हुई।
30 सितंबर और एक अक्टूबर को फिर बैठक संभव
30 सितंबर और एक अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। छत्तीसगढ़ की सूची पर एक इसके साथ ही छत्तीसगढ़की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा घोषणा पत्र में किसान,युवा और महिलाओं पर विशेष जोर देने के लिए बात हुई है।
सांसद विजय बघेल को टिकट –
बतादें कि पार्टी पाटन विधानसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल को टिकट देकर इसकी शुरुआत भी कर चुकी है। अब केंद्रीय राज्यमंत्रीरेणुका सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, सांसद अरुण साव, सांसद संतोष पांडेय और सांसद गोमती साय को टिकट देने पर विचारकिया जा रहा है।
पीएम की सभा के बाद जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र
बताया जाता है कि पार्टी इस बार घोषणा पत्र जारी करने की जल्दी में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर और जगदलपुर में सभालेने के बाद भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक घोषणा पत्र की जानकारीपहुंचाई जा सके।
परिवर्तन यात्रा का लिया फीडबैक –
पार्टी सूत्रों की मानें तो शाह और नड्डा ने परिवर्तन यात्राओं की सभाओं की सफलता का फीडबैक लिया। कुछ जगहों में भीड़ नहीं जुटने, कुछ जगहों पर नेताओं की गुटबाजी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। शाह और नड्डा दोपहर में राजस्थान के जयपुर से विशेष विमानसे यहां पहुंचे और सीधे पार्टी के मुख्यालय गए । इसके पहले शाह और नड्डा का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा ने भव्य स्वागतकिया।
ये थे मौजूद –
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजयजामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, सांसद सुनील सोनी, प्रयागराजके विधायक व पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, सह प्रभारी रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे। शाह और नड्डादेर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
