January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Election 2023 | मसीह समाज ने कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव मे मांगी 2 टिकट, रायपुर से मनीष दयाल के लिए ..

1 min read
Spread the love

CG Election 2023 | Masih Samaj asked Congress party for 2 tickets in assembly elections, for Manish Dayal from Raipur..

रायपुर। आज मसीह समाज की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कम से कम 2 टिकटो की मांग रखी। आज रायपुर में 100 से ज्यादा चर्च और 250 से ज्यादा मसीही संगठन सेवा का कार्य कर रहे है।लगभग 27000 परिवार इससे सीधे जुड़े हुए है।

छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लारेंस ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी के जीत में मसीह समाज के वोटों को बड़ा प्रभाव रहता है। मसीह समाज का उद्देश्य शुरु से ही सेवा का रहा है। इसलिए समाज चाहता है कि समाज का व्यक्ति राज्य मे होने वाले विधानसभा में चुनकर आये और समाज के साथ प्रदेश की सारी जनता की सेवा कर सके।

नितिन लारेंस ने कहा हम मसीह समाज मनीष दयाल को रायपुर उत्तर/दक्षिण विधानसभा से आपकी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी हो ऐसी कामना चाहते है। मनीष दयाल को पार्टी द्वारा टिकट दिये जाने कि स्तिथि में समाज के सभी चर्च एवं संगठन आर्थिक तथा समस्त आवश्यक संसाधनों से मदद हेतु दृढ़ संकल्पित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *